गांवों में कोरोना का तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, दवा का वितरण युद्ध स्तर पर हो: रामगोविंद

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 08:34 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि गांवों में कोरोना की दवा का वितरण युद्ध स्तर पर होना चाहिए। चौधरी ने बुधवार को कहा, हम लोगों को मरते नहीं छोड़ सकते। कोरोना महामारी अब गांव- गांव में फैल गई है। स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन व बेड की भारी समस्या है। वे मुख्यमंत्री से इस सम्बंध में बात करेंगे। आपसी सहयोग व समझदारी ही इस आपदा से जीत दिलाएगी।''  अपने विधानसभा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से मिलने के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गांव-गांव में लोग बीमार हैं। स्थिति दिनोंदिन भयावह होती जा रही है।

 उन्होंने डॉक्टरों व अन्य कर्मियों से भी बात कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने मरीजों के परिजनों को अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि 24 घंटे में कभी भी वह इस नंबर पर बात कर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। उनकी कोशिश समस्या के समाधान की होगी।  चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी गांवों तक फैल गई है। हर स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की आवश्यकता है। गांवों में दवाओं का युद्ध स्तर पर वितरण होना चाहिए। जहां भी मेडिकल उपकरण और अन्य सुविधाओं की कमी है। वह स्वयं प्रयास कर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static