बहराइच में मादक तस्कर गिरफ्तार, ढाई किलो चरस और बड़ी मात्रा में नेपाली व भारतीय रुपए बरामद

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 10:37 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के खैरीघाट क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक मादक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ढाई किलो चरस और नेपाली मुद्रा बरामद की। तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के भकुरहा कर्बला के पास पुलिस गश्ती दल ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास ढाई किलो चरस, 5600 रूपये नेपाली, 5400 रूपया भारतीय मुद्रा बरामद हुई।       

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान रियाज उर्फ खुर्चाली निवासी अली नगर थाना खैरीघाट के रूप में हुई है। अभियुक्त तस्करी के साथ माफिया है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस, गुंडा एक्ट, विस्फोटक रखने समेत 17 मुकदमे दर्ज हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static