15 दिनों में दूसरी बार ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा, तीन विदेशी नागरिक समेत 160 करोड़ की ड्रग्स बरामद...देखें VIDEO

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 09:59 PM (IST)

Noida Crime: यूपी में इन दिनों नशा तस्करी के खिलाफ योगी सरकार की पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई कर रही है...इसी क्रम में गौतम बुद्ध नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली...पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में एक मकान में छापेमारी के दौरान ड्रग्स की अवैध फैक्ट्री पर खुलासा किया...साथ ही तीन विदेशी नागरिकों के साथ 160 करोड़ रुपए की 30 किलो 900 ग्राम ड्रग्स भी बरामद की है...इसके अलावा मौके से ड्रग्स बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण और रॉ मैटेरियल भी बरामद हुआ है...पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि इस प्रकार से ये लोग और कहां-कहां पर ड्रग्स की अवैध फैक्ट्री चला रहे हैं...

पुलिस के मुताबिक बीते 15 दिन पहले ड्रग्स की अवैध फैक्ट्री पर खुलासा हुआ था...जहां से छापेमारी के दौरान अवैध ड्रग्स के साथ 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था...आरोपियों में से रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की गई...तो उन्हीं आरोपियों की निशानदेही पर ये दूसरे फैक्ट्री का खुलासा हुआ है...पुलिस का कहना है कि ये दोनों फैक्ट्रियां एक ही गैंग के हैं...पुलिस के मुताबिक अगस्त 2021 से यहां पर ड्रग्स का कारोबार चल रहा था...जिस मकान ये अवैध कारोबार फल-फुल रहा था...अब उन मकान के मालिकों पर कार्रवाई हो सकती है...पुलिस कमिश्नर ने मकान मालिक के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं...

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में ड्रग्स के इतने बड़े अवैध कारोबार का खुलासा होने के बाद से पुलिस काफी अलर्ट हो गई है...ड्रग्स का ये कारोबार कपड़ों की आड़ में होती थी...पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है...पकड़े गए इन ड्रग्स की सप्लाई कहां-कहां होती थी..और इसमें कौन कौन से लोग शामिल है जो अभी भी कानून के हाथों से काफी दूर है...



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static