सौतेले पिता ने नशे में पत्नी और बेटियों से की मारपीट; दो साल की बच्ची की मौत, दूसरी मरणासन्न

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 12:05 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर हयातनगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपनी दो साल की सौतेली बेटियों और पत्नी की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिससे दो साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हयात नगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन कस्बा स्थित नवादा मोहल्ला निवासी मुन्ना की पांच महीने पहले शाइस्ता बेगम नामक महिला से शादी हुई थी। शाइस्ता की उसके पूर्व पति से दो बेटियां एक दो साल और दूसरी साढ़े तीन साल की थीं। मुन्ना ने बृहस्पतिवार रात नशे की हालत में शाइस्ता और दोनों बच्चियों को बुरी तरह से पीटा, जिससे दो साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पिटाई से शाइस्ता और दूसरी बेटी बुरी तरह से घायल हो गईं। दोनों को इलाज के लिए मुरादाबाद भेजा गया हैं।

PunjabKesari
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी की पत्नी ने बताया कि शाम के समय उनका पति नशे की हालत में ई-रिक्शा चलाकर घर आया था। इस दौरान उसने खाना खाने की बात कही। आरोपी को खाना दिया तो वह अपने आप ही नाराज हो गया। इसी दौरान आरोपी ने बालिकाओं के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी दोनों बालिकाओं को कमरे में ले गया और पटक पटक मारने लगा। आरोपी ने नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static