चिकित्सक की लापरवाही से गई प्रसूता की जान, घटना के बाद पूरा स्टाफ मौके से फरार
punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 03:00 PM (IST)

कासगंज (विवेक रॉय) : शहर के निजी अस्पताल में बुधवार की रात एक प्रसव के दौरान अत्यधिक खून बहने के कारण प्रसूता की मौत हो गई। महिला की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली उन लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। महिला की मौत के बाद डॉक्टर व स्टाफ मोके से फरार हो गए। प्रसूता की मौत कि खबर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत
आपको बता दे कि शहर के कासगंज कोतवाली क्षेत्र के नगला बीच की रहने वाली सुमन को गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद डिलीवरी के लिए क्षेत्र की आशा निशा के कहने पर अशोक नगर के सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां सुमन की नार्मल डिलीवरी हुई। डिलीवरी के दौरान सुमन को अधिक रक्तस्राव हो गया। जिसके बाद डॉक्टर ने ब्लड की मांग की जिसके बाद परिजनों ने ब्लड दिया। इस बीच जब परिजनों ने सुमन से मिलने की इच्छा जताई तो डॉक्टरों ने इलाज के नाम पर मिलाने से मना कर दिया। कुछ देर बाद सुमन की तबियत और खराब हो गई और उसने दम तोड दिया।
स्टाफ के साथ डॉक्टर फरार
प्रसूता की मौत होने के बाद डॉक्टर अस्पताल के सभी स्टाफ के साथ फरार हो गया। जिसके बाद प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। प्रसूता की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों के तहरीर देकर डॉ, शैलेश यादव, डॉ, महिमा जैन सहित समस्त स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ताकि इस तरह की लापरवाही किसी अन्य मरीजों के साथ घटित न हो। बाद में पुलिस ने परिजनों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पुलिसवालों को टारगेट करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, खंडवा-खरगोन समेत प्रदेश की 5 पुलिस लाइनों से उड़ाया था लाखों का माल

डोभाल ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मिले से की मुलाकात

Chanakya Niti: गरीब नहीं रहना चाहते हैं तो मानें आचार्य चाणक्य की ये बात

गाली-गलौज करने के बाद ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को घुमाया गली-गली (देखें Video)