खनन घोटाला: ED ने पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति से की पूछताछ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 02:02 PM (IST)

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन घोटाले की जांच से जुड़े मामले और आय से अधिक संपत्ति को लेकर मंगलवार को गायत्री प्रसाद से पूछताछ की। 

उल्लेखनीय है कि अखिलेश सरकार में खनन मंत्री रहते हुए गायत्री पर हमीरपुर में 8 खनन पट्टों का अवैध आवंटन, नियमों की अनदेखी पर सीबीआई ने इसी साल 2 जनवरी को दर्ज एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में तत्कालीन खनन मंत्री की भूमिका की जांच का जिक्र किया गया था। इसी आधार पर ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। सीबीआई की एफआईआर में नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज किया था। घोटाले की आरोपी आईएएस बी. चंद्रकला समेत कई अन्य आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है।

बता दें कि, 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गायत्री प्रजापति के मुद्दे को लेकर जमकर उठाया था। इसी का नतीजा था कि गायत्री को चुनाव के दौरान छुपकर प्रचार करना पड़ा था और वोटिंग के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद से वो जेल में बंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static