बसपा के पूर्व MLC इकबाल की संपत्तियां जब्त करेगा ईडी, कई घोटालों में शामिल है नाम

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 11:20 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार माफियाओं को लेकर सख्त है। ऐसे में अवैध खनन से दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों से अकूत साम्राज्य बनाने वाले बसपा के पूर्व एमएलसी मो. इकबाल के विरुद्ध मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही उनकी कई संपत्तियां जब्त कर सकता है। ईडी ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बता दें कि अवैध खनन के आरोपों से घिरे रहे इकबाल की सहारनपुर जिले में यूनिवर्सिटी भी है, जो लगभग 700 एकड़ में फैली है। इसी तरह इकबाल के होटल भी हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर नामी-बेनामी संपत्तियों का भी पता चला है।

बसपा सरकार में इकबाल की गिनती बेहद प्रभावशाली लोगों में होती थी। वह तत्कालीन खनन मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के भी बेहद करीब थे। बसपा शासनकाल में हुए बहुचर्चित एनआरएचएम और खनन घोटाले के अलावा चीनी मिलों की बिक्री में हुए घोटाले में भी इकबाल का नाम आया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static