सुल्तानपुर की सड़क पर घोटाले का खुलासा! विधायक के पैर मारते ही उखड़ गई परत—50 गांवों की उम्मीदें टूटी, जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई का ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 08:02 AM (IST)

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में बन रही सड़क की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। फूलपुर रजवाहा पर 153.84 लाख रुपए की लागत से बन रही इस सड़क में कथित भ्रष्टाचार और निर्माण की घटिया गुणवत्ता का मामला सामने आया है।

ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे विधायक
स्थानीय ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद भाजपा विधायक राजेश गौतम मंगलवार को मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क की सतह पर पैर मारा, और देखते ही देखते सड़क की परत उखड़ गई। इस दृश्य ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों में आक्रोश फैला दिया।

एक्सईएन ने भी माना दोष
सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने भी मौके पर सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी को स्वीकार किया। उन्होंने माना कि कार्य में मानकों का सही पालन नहीं किया गया। इस स्वीकारोक्ति ने जेई और ठेकेदार के गुटबंदी की आशंका को और मजबूत कर दिया।

जिलाधिकारी से की शिकायत
विधायक राजेश गौतम ने तुरंत जिलाधिकारी से शिकायत की। जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच का आदेश देते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। यह मामला सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर भी सवाल खड़ा करता है।

सड़क से 50 गांवों को मिलना था लाभ
यह सड़क शारदा सहायक नहर के फूलपुर रजवाहा के किमी 7.550 से 10.110 और किमी 15.900 से 26.065 तक बने सेवा मार्ग के नवीनीकरण कार्य के तहत बनाई जा रही है। परियोजना की शुरुआत विधायक राजेश गौतम के प्रयासों से हुई थी। विधायक ने बताया कि सड़क बन जाने से लगभग 50 गांवों को सीधा लाभ मिलना था। यह मार्ग सूरापुर से हलियापुर-बलिया राजमार्ग पर स्थित कैथी जलालपुर चौराहे तक जाता है, जिससे क्षेत्रीय आवागमन आसान होना था। लेकिन निर्माण की घटिया गुणवत्ता के कारण लोगों में निराशा फैली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static