शिक्षा माफियाओं के हौसले बुलंद, DElEd का पेपर फिर हुआ आउट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 03:55 PM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में शिक्षा में माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि किसी ना किसी परीक्षा का पेपर लीक ही कर देते है। ऐसा ही ताजा मामला कुशीनगर जनपद से सामने आया है। जहां पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही गणित का पेपर शोसल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला कुशीनगर जनपद का बताया जा रहा है। जहां पर आज डीएलएड की परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही गणित विषय का पेपर शोसल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं जब पंजाब केसरी टीबी ने इस मामले में डॉयट प्राचार्य से बात की तो उन्होंने बेतुके बयान देते हुए कहा कि इस लीक पेपर का कोई मतलब कुछ नहीं है। जबकि जनपद में  परीक्षा हो रही है। 

गौरतलब कि डीएलएड का पेपर लीक होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पेपर लीक की घटनाएं हो चुकी हैं। पेपर लीक का मुख्य कारण है कि इसमें अच्छे नंबर पाने वाले प्रशिक्षुओं को शिक्षक भर्ती में वरीयता मिलती है। सरकारी टीचरी पाने के लालच में प्रशिक्षु अपराध करने से भी नहीं हिचकते।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static