यूपी में बेखौफ दरिंदेः किशोरी को 3 दिन बंधक बनाकर दुष्कर्म, तहरीर के बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट!
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 09:00 AM (IST)

बरेली (हाफिजगंज): यूपी में बेखौफ दरिंदे ने एक बार फिर किशोरी की अस्मत लूटी है। किशोरी को अगवा कर पड़ोस का ही एक युवक उसे तीन दिन अपने घर में बंधक बनाए रखकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। चौथे दिन परिवार वालों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने गांव वालों को इकट्ठा कर लड़की को मुक्त कराया। इसके बाद थाने जाकर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
गांव वालों की मदद से बंधक बेटी को कराया मुक्त
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 27 अगस्त को वह पशुशाला में सो रहे थे। घर पर पत्नी के साथ 17 वर्षीय बेटी थी। सुबह चार बजे पत्नी जानवरों को चारा डालने गई तो पड़ोस का युवक घर में घुस गया और उनकी बेटी को धमकाकर अपने घर पर ले गया। इसके बाद वह तीन दिन तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा। बुधवार को उन्हें पड़ोस के ही घर में बेटी के बंधक होने की जानकारी मिली तो उन्होंने गांव वालों को इकट्ठा कर उनकी मदद से उसे मुक्त कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पहले जांच की बात कही है और फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
बेटी से दरिंदगी करने वाले पिता को आजीवन कारावास
चित्रकूट: नाबालिग बेटी से दरिंदगी करने वाले हैवान पिता को विशेष न्यायाधीश विनीत नारायण पांडेय ने आजीवन कारावास की सजा दी। पुलिस के आरोपपत्र दाखिल किए जाने के 21 वें दिन ही दोषी को सजा मिलने से लोगों का न्यायपालिका पर और विश्वास बढ़ा है। विशेष लोक अभियोजक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दरिंदे ने अपनी बेटी से हैवानियत की थी। नाबालिग पुत्री ने खुद थाने जाकर पिता द्वारा दुराचार करने की शिकायत की थी। नौ जुलाई को हुई इस दिल दहलाने वाली घटना की रिपोर्ट 10 जुलाई को बाल कल्याण अधिकारी बालकिशुन ने दर्ज कराई थी।