Mirzapur News: विंध्यधाम में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास शुरू

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 11:56 PM (IST)


Mirzapur News: उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर विंध्याचल मंदिर कोरिडोर निर्माण के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं। विंध्यधाम में हेलीपोर्ट एवं मेल्टीलेबल पार्किंग बनाया जायेगा और 35 एकड़ में बनने वाले हेलीपोर्ट पर छह करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने के बाद भक्त विंध्यधाम के साथ अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जा सकेंगे। भक्त विंध्याचल से वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, मथुरा अयोध्या आदि तीर्थ स्थलों पहुंच सकेंगे।
PunjabKesari
जिलाधिकारी प्रिंयका निरंजन ने बताया कि विंध्यधाम में हेलीपोर्ट बनाया जाना है। इसके लिए छह करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जमीन की तलाश करने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए विभाग द्वारा योजना स्वीकृत की गई है। जिसपर छह करोड़ रुपए का प्राविधान किया गया है। इसके लिए 35 एकड जमीन की तलाश जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

विंध्याचल में प्रमुख चिन्हित स्थानों पर बनेंगे मल्टीलेवल पार्किंग
भारती ने बताया कि सरकार द्वारा भक्तों की सुविधा को द्दष्टिगत विंध्याचल में प्रमुख चिन्हित स्थानों पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाया जाएगा जिसके लिए 14 करोड रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि हेलीपोर्ट एवं मेल्टीलेबल पार्किंग के लिए शासन से स्वीकृत मिल गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static