यूपी में 31,500 मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से ईद की पढ़ी गई नमाज, सुरक्षा बलों की चप्पे- चप्पे पर रही नजर

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 07:32 PM (IST)

लखनऊ: पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में 31,500 से अधिक मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से ईद की नमाज अदा की गई। बातचीत में प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और धर्मगुरुओं द्वारा की गई अपील का पालन किया गया। उन्होंने कहा, लोगों ने निर्धारित स्थलों पर नमाज पढ़ी जिससे सड़क यातायात सामान्य रहा। प्रदेश में 31,500 से अधिक स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज पढ़ी गई।


PunjabKesari

पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों समेत अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। ईद की नमाज के बाद युवा खतरनाक स्टंट ना करें या लापरवाही से वाहन ना चलाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए हर जगह सख्त निगरानी की गई। कुमार ने बताया कि ईद के दौरान सुरक्षा निगरानी के लिए ‘टीथर्ड' ड्रोन का उपयोग किया गया जिससे बड़े इलाकों में सटीक निगरानी करने में मदद मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static