आजम पर चुनाव आयोग की गई कार्रवाई अपर्याप्त : सिद्धार्थ नाथ
punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 12:32 PM (IST)

संतकबीरनगरः उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी(सपा) नेता आजम खान पर चुनाव आयोग को और सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत थी।
सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा खान पर गई 72 घण्टे की चुनाव प्रचार की पाबंदी अपर्याप्त है। चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति किसी के अंत:वस्त्रों के बारे में बोले तो शोभा नहीं देता। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि एफआईआर तो दर्ज है। उसके आधार पर क्या होता है यह बाद में ही पता चलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति सही नहीं है।बसपा सुप्रीमो मायावती की देवबंद एक विशेष समुदाय से की गई अपील ठीक नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ने ऐसी कोई बात नहीं कि जिसका आप उल्लेख कर सकें। उन्होंने सार्वजनिक रूप से खेद भी प्रकट किया है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 पर सिंह ने कहा कि इसमे कुछ कठिनाइयां हैं। 2020 तक कठिनाई दूर हो जाएगी।