चुनावी मायाः कांग्रेस ने नेकचंद, भूधर व सोलंकी तीनों पूर्व विधायकों का निष्कासन लिया वापस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 08:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संगठन की मजबूती के लिये अनुभव को तवज्जो देते हुये कांग्रेस ने अपने तीन पूर्व विधायकों का निष्कासन वापस ले लिया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने मंगलवार को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अनुमोदन उपरांत अनुशासन समिति ने करीब दो साल पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित किये गये पूर्व विधायक नेकचंद पांडेय, भूधर नारायण मिश्रा और राजेंद्र सिंह सोलंकी का निष्कासन तत्काल प्रभाव से रद्द कर पार्टी में वापस ले लिया गया है।

बता दें कि राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर एवं रोहित चौधरी ने पूर्व विधायक गणों से अपेक्षा की है कि आने वाले समय में पार्टी को सशक्तिकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगें। गौरतलब है कि 24 नवम्बर 2019 को कांग्रेस ने बगावती तेवर अपनाने वाले 11 वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से छह साल के लिये निष्कासित कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static