कल जारी होगी उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 05:28 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की 80 में से 8 सीटों पर 11 अप्रैल को पहले दौर में मतदान होना है। इन सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना सोमवार (18 मार्च) को जारी होगी। प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा और पहले चरण में पश्चिम और सातवें चरण में पूर्व की संसदीय सीटों पर मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त एल. वेंकटेश्वर लू ने रविवार को यहां बताया कि राज्य की 8 संसदीय सीटों के लिये सोमवार सुबह 11 बजे अधिसूचना जारी की जायेगी।

उन्होंने बताया कि राज्य में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में मतदान होगा और 23 मई को मतों की गिनती होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पहले दौर के मतदान के लिये 25 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और उनकी जांच 26 मार्च को होगी। 28 मार्च तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे।

दूसरे दौर में आठ सीटों के लिये 19 मार्च, तीसरे दौर में 10 सीटों के लिये 28 मार्च, चौथे दौर की 13 सीटों के लिये दो अप्रैल, पांचवें दौर की 14 सीटों के लिये 10 अप्रैल, छठे दौर की 14 सीटों के लिये 16 अप्रैल और सातवें और अंतिम दौर में 13 सीटों पर मतदान के लिये 22 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर सीटों पर वोट डाले जायेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static