मिल्कीपुर में भी होगा चुनाव, अवधेश प्रसाद के खिलाफ याचिका वापस लेंगे बाबा गोरखनाथ
punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 07:24 PM (IST)
लखनऊ: भारत के निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की रिक्त 10 सीट में से नौ के लिए उप चुनाव की मंगलवार को घोषणा कर दी लेकिन अदालत में मामला लंबित होने के कारण अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट का कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया। इसी बड़ी खबर सामने आई है, बाबा गोरखनाथ के वकील ने की घोषणा जल्द ही याचिका को वापस ले लिया जाएगा। इसके बारे में चुनाव आयोग को सूचित कर दिया जाएगा। बाबा के वकील ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हम चाहते हैं कि चुनाव हो क्योंकि जो इस सीट पर विधायक थे वह अब सांसद बन चुके हैं ऐसे में इस याचिका का कोई मतलब नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी 9 सीटों के साथ 13 नवम्बर को चुनाव हो सकता है।
आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर अब उपचुनाव होगा उसमें करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर शामिल है। इन सीटों पर उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं 25 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकता है. इसके अलावा 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 13 नवंबर को इन 9 सीटों पर मतदान होगा। वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी।