UP शिक्षक स्नातक के 11 MLC सीटों पर चुनाव आज, 72 जिलों में डाले जाएंगे वोट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 08:23 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के शिक्षक स्नातक की 11 एमएलसी सीटों पर आज चुनाव होना है। ऐसे में निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं सभी दलों ने भी कमर कस ली है। बता दें कि 11 सीटों पर हो रहे चुनाव में कुल 199 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। इलेक्शन के लिए प्रदेश के 72 जिलों में वोट डाले जाएंगे।

बता दें कि वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हो गई है जो शाम 5 बजे तक चलेगी। जिन 11 सीटों पर चुनाव होना है इनमें पांच स्नातक खंड और 6 शिक्षक खंड की सीटें हैं। इलेक्शन के लिए सभी जगहों पर पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं। चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से होंगे और वोटरों को वोट डालने के लिए विशेष तौर से निर्वाचन आयोग की तरफ से पेन दिया जाएगा। ऐसे में जो वोटर इनके अलावा दूसरी कलम का इस्तेमाल करेंगे उनके वोट मान्य नहीं माना जाएगा।  

इसके साथ ही जिन 72 जिलों में वोटिंग होनी है वहां शराब की दुकानें कल शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी। चुनाव को ठीक ढंग से कराने के लिए 12 हजार से ज्यादा मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिन 11 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें 5 स्नातक कोटे की हैं और 6 शिक्षक कोटे की।

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static