UP में दिवाली पर बिजली खपत ने रचा रिकॉर्ड, 24 घंटे में खपत हुई 149 करोड़ यूनिट
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 05:33 PM (IST)
Lucknow News: दिवाली की रात उत्तर प्रदेश ने बिजली खपत के मामले में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यूपी में त्योहारी रौनक के बीच महज 24 घंटे में 149 करोड़ यूनिट (1490 मिलियन यूनिट) बिजली की खपत दर्ज की गई, जो देशभर में सर्वाधिक रही। इस दौरान हरियाणा 139 करोड़ यूनिट के साथ दूसरे और पंजाब 88 करोड़ यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
शहरी इलाकों में बिजली मांग चरम पर
त्योहारी सजावट, रोशनी और घरेलू उपभोग के चलते लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में बिजली की खपत जबरदस्त बढ़ी। यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के मुताबिक, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में खपत में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई।
निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कसी कमर
ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंधन और निगरानी की गई। नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल और ग्रिड प्रबंधन ने भी अहम भूमिका निभाई।
सोनभद्र की परियोजनाओं ने निभाई रीढ़ की भूमिका
राज्य की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए सोनभद्र जिले की सभी परियोजनाओं को पूरी क्षमता पर चलाया गया। उत्पादन के आंकड़े इस प्रकार हैं:
परियोजना क्षमता (मेगावाट) उत्पादन (मेगावाट)
अनपरा A 1630 1364
अनपरा B 1000 900
अनपरा D 1000 931
ओबरा C 1320 1200
ओबरा B 1000 522
लैंको (निजी) 1200 722
रिहंद NTPC 3000 2978
सिंगरौली STPS 2000 1978
पिछली दिवाली से तुलना
पिछले वर्ष दिवाली पर अधिकतम बिजली मांग 23,000 मेगावाट तक पहुंची थी। इस बार भी मांग 21,000 मेगावाट के करीब रही। दिन के समय में औसतन 17,000 से 18,000 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज की गई।

