ईद पर लहराया था फिलिस्तीन का झंडा, नमाज के बाद ''साकिब खान'' की करतूत वायरल, अब पुलिस ने किया ऐसा हाल

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 07:23 PM (IST)

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ईद की नमाज के दौरान फलस्तीन का झंडा लहराने वाले कैलाशपुर बिजली विभाग के संविदाकर्मी को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि कैलाशपुर बिजलीघर में संविदाकर्मचारी साकिब खान ने ईद के दिन नमाज अदा करने के बाद फलस्तीन का झंडा लहराया और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी। साकिब कैलाशपुर में ‘फीडर' के पद पर कार्यरत था। 

नारेबाजी करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
अधिकारी ने बताया कि विभाग की जानकारी में जब यह मामला आया तो इसे देश विरोधी गतिविधि माना गया, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित कम्पनी को पत्र लिखकर साकिब को सेवा से हटाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि सहारनपुर में फलस्तीन का झंडा लहराने और नारेबाजी करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जबकि अन्य की वायरल वीडियो के आधार पर पहचान कराई जा रही है ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। 

सीसीटीवी फुटेज के जरिए की पहचान 
पुलिस के अनुसार, ईद पर अंबाला रोड स्थित ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद कुछ युवकों ने विदेशी झंडे लेकर नारेबाजी की, हालांकि पुलिस ने उन्हें तुरंत हटा दिया। पुलिस ने बताया था कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर जांच के बाद कार्रवाई शुरू की गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static