ईद पर यूपी में चौंकाने वाला मामला: हमीरपुर DM ऑफिस के पार्किंग हाल में महिला ने पढ़ी नमाज, फिर पिलर को चूमा… गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 01:40 AM (IST)

Hamirpur News, (रवींद्र सिंह): सोमवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एक बुजुर्ग महिला कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और वहां के पार्किंग हाल में नमाज अदा करने लगी। महिला ने नमाज अदा करने के बाद पिलर को चूमा और वहां से चली गई। इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फौरन महिला का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में डीएम के निर्देशन पर ड्यूटी में लगे सात होमगार्डों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
PunjabKesari
जिला प्रशासन में हड़कंप
एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश हैं कि प्रदेश में कहीं भी सड़क व खुले सार्वजनिक स्थानों में नमाज अदा न हो पाए। दूसरी तरफ हमीरपुर में महिला ने डीएम कार्यालय परिसर में नमाज अदा करके हड़कंप मचा दिया। मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में बने पार्किंग हाल में सोमवार को एक 75 वर्षीय महिला मुन्नी का नमाज अदा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद एसडीएम, सीओ, कोतवाली पुलिस व एडीएम मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने छानबीन के दौरान महिला को गिरफ्तार कर कोतवाली भेज दिया है। जहां महिला के पुत्र सत्तार ने बताया कि वह करीब पांच वर्षों से बीमार हैं तथा उनकी दिमागी हालत भी खराब है। सोमवार को ईद थी अचानक वह घर से बाहर कैसे चली गईं उन्हे पता नहीं चला।

पूछ-ताछ के बाद कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस मामले में डीएम घनश्याम मीना से निर्देश पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड रामकिशोर, कामता, पन्नालाल, मानसिंह, गिरिजावती, राखी व मीना देवी के विरूद्व निलम्बन की कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static