यूपी में भीषण गर्मी का साइड इफेक्ट: ओवरलोड का दंश झेल रहा बिजली विभाग, पब्लिक से की ये अपील

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 01:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने अत्यधिक गर्मी के कारण विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली ओवरलोड के चलते उपभोक्ताओं से बड़ी अपील की है। विद्युत विभाग  ने निर्देश जारी कर कहा कि भीषण गर्मी के वजह से प्रदेश में बिजली की खपत बढ़ गई है। ऐसे में कभी कभी सिस्टम ओवर लोड पर ट्रिप हो रही है ।विद्युत विभाग के लाइन कर्मचारी एवं इंजीनियर रात दिन काम कर रहें हैं तथा आप उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास कर रहे हैं। 50 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर में भी  लोहे के पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहे हैं।

आप सभी से अनुरोध है कि इस क्रिटिकल समय में हमारा सहयोग करें। फॉल्ट होने पर अथवा रोस्टरिंग होने पर थोड़ा धैर्य रखें। आवश्यक होने पर 1912 अथवा विद्युत उपकेन्द्र पर जानकारी लेने हेतु फोन करें। लाइन स्टाफ को फोन करने से बचें,जिससे वह जल्दी फाल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल कर सके तथा सुरक्षित भी रहे। हम सभी आप ही के परिवार के हैं।

ओवरलोडिंग कम करने में हमारी मदद करें
1- अपने घर के सभी विद्युत उपकरण एक साथ न चलाएं।
2-  सबमर्सिबल पंप, वाशिंग मशीन,प्रेस इत्यादि उपकरण का प्रयोग सुबह 6 से 9 बजे के बीच करें।
3-एसी की टेप्रेचर सेटिंग 24 डिग्री रखें तथा टाइमर को भी सेट करें।
4-एनर्जी एफिशिएंट विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें।
5- विद्युत वायरिंग ठीक रखें एवं अर्थिंग की जांच कर ठीक करा लें।
6- मात्र सजावट/ दिखावे के लिए विद्युत की फिजूलखर्ची न करें।
7-जब तक विद्युत प्रणाली ओवरलोड चल रही है यथा संभव परिवार के सदस्य आवास के कम से कम कमरों का प्रयोग करें, जिससे चालू एसी की संख्या कम रहे।
8-विद्युत की चोरी न करें और यदि आस पड़ोस में कोई विद्युत चोरी कर रहा है,तो इसकी सूचना विद्युत विभाग को दे। राष्ट्र हित में ऊर्जा बचाएं। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपने घर का अपनी सुविधा अनुसार थोड़ा थोड़ा लोड कम कर सभी उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति करने में हमारी मदद करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static