यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा: दुकान पर बैठे युवक युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा, दो सिपाहियों पर लूट का केस दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 03:10 PM (IST)

औरैया: अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस ने एक बार फिर खाकी को बदनाम किया है। दरअसल, आरोप है कि चीता मोबाइल सवार 2 सिपाहियों द्वार 2200 रुपए लूट लिया गया। जब पीड़ित ने इसका विरोध की तो सिपाहियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने वर्दी का रौब दिखाते हुए जमकर मारा पीटा। जब उसकी हालत बिगड़ गई तो सिपाही मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में परिजनों ने उसके स्थानीय अस्पताल पहुंचा जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां पर युवक का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक मामला औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र का है , जहां पर मोहित खान अपने बहनोई उसमान खान के घर कस्बा खानपुर आया था कि दि0-25.05.2023 को समय शाम करीब 09:00 बजे खानपुर स्थित नशीम खान की दुकान पर बैठकर प्रार्थी ठंडा पी रहा था कि इसी समय औरैया पुलिस चीता की मोटरसाइकिल पर बैठकर दो पुलिस आते है। पीड़ित ने बताया कि उसे पकड़कर लेते है।
पीड़ित ने बताया कि उसकी जेब में रखे 2200 रू निकाल कर लूटकर भागने लगे। पीड़ित ने जब विरोध किया तो सुनील सिपाही ने उसके के सिर में जान से मारने की नियत से बहुत तेजी से डंडा मारा, जिससे प्रार्थी का सिर फट कर गंभीर रक्तरंजित चोट लग गई। मौके पर गांव के शनि, आदिल, रिजवान, समीम, अरमान आदि लोगों ने देखा। उक्त घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस थानाहाजा औरैया व सीओ सिटी औरैया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया व 108 एम्बुलेंस को मोबाइल से दी गयी। उसके बाद उसे गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की शिकायत पर सिपाही हरिश्चंद्र और सुनील कुमार के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- सर्राफा कारोबारी से 50 किलोग्राम चांदी लूट मामले में बड़ी कार्रवाई, SHO समेत तीन पुलिसकर्मी बर्खास्त
कानपुर: उत्तर प्रदेश के बांदा के एक व्यवसायी से करीब एक सप्ताह पूर्व 50 किलोग्राम चांदी लूटने के आरोप में कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ), एक उप निरीक्षक और मुख्य आरक्षी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। मंगलवार को पुलिस के उच्चाधिकारियों ने यह जानकारी दी। कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि भोगनीपुर के तत्कालीन एसएचओ अजय पाल कठेरिया, उप निरीक्षक चिंतन कौशिक और मुख्य आरक्षी राम शंकर यादव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय तीनों की भोगनीपुर थाने में तैनाती थी।