राष्ट्रगान गाने का विरोध करने पर मदरसे की मान्यता खत्म

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 06:49 PM (IST)

महाराजगंज/यूपी: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक मदरसे में राष्ट्रगान गाए जाने को लेकर एक प्राध्यापक एवं कुछ शिक्षकों की कथित आपत्ति को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसे की मान्यता समाप्त कर दी है।     

सरकारी सूत्रों ने बताया कि महाराजगंज के कोलहुई थानाक्षेत्र के बडागो स्थित अरबिया एहले गल्र्स कालेज की मान्यता समाप्त कर दी गयी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपों की जांच के लिए गठित जांच समित की रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई।         

मदरसे के प्राध्यापक फजलल रहमान और कुछ अन्य शिक्षकों ने छात्रों को राष्ट्रगान गाने से रोका था । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static