15 अगस्त से पूरे UP में लागू होगी ई-ऑफिस व्यवस्था

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 05:24 PM (IST)

लखनऊः सरकारी कामकाज में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिए योगी सरकार ई-ऑफिस व्यवस्था 15 अगस्त से पूरे प्रदेश में लागू करने जा रही है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में उक्त फैसला लिया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों को ई-ऑफिस व्यवस्था के तहत लाया जाएगा, ताकि सरकारी विभागों में कम से कम कागज का इस्तेमाल हो। उन्होंने बताया कि राज्य कैबिनेट ने सिद्धार्थनगर, एटा, गाजीपुर और फतेहपुर के जिला या रेफरल अस्पतालों का उन्नयन कर उन्हें मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित करने का फैसला किया है। कैबिनेट ने प्रमाणित बीज खरीदने पर किसानों को 50 फीसदी तक सब्सिडी देने का प्रस्ताव मंजूर किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static