एटा के DM की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, CMO ने की पुष्टि

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 08:41 PM (IST)

एटा: उत्तर प्रदेश में एटा के जिलाधिकारी सुखलाल भारती के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। एटा के  DM डॉ0 एके गर्ग ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री भारती के अलावा अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) विवेक मिश्र, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजाव केशव कुमार भी हैं कोरोना पॉजिटिव हैं।

उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय के अधीन आने वाले न्यायालयों में भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण जिला न्यायाधीश रेणु अग्रवाल ने सभी न्यायालय 18 और 19 सितम्बर तक बंद करने के आदेश पारित किए। श्री गर्ग ने बताया कि एटा में अब तक 1497 कोरोना संक्रमित है। राहत की बात यह है कि अभी तक 1104 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। अभी 381 कोरोना एक्टिव हैं ,जिनका उपचार जारी है। उपचार के दौरान 12 मरीजो की कोरोना से मौत हो चुकी हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static