Etawah : पति की मारपीट से तंग आकर महिला ने ट्रेन से कटकर दी जान, मासूम बोली-  मम्मी को रोज मारते थे पापा

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 03:21 PM (IST)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 4 बच्चों की मां ने शराबी पति की पिटाई और प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

PunjabKesari

बेटी के हाथ में मोबाईल थमा ट्रेन के आगे कूदी महिला
बता दें कि मामला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के मेहरा चुंगी रेलवे फाटक का है। जहां एक महिला अपनी आठ साल की बेटी के साथ फाटक आई और फिर बच्ची को वहीं खड़ा कर खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोगों और मृतका की बच्ची से पूछताछ की।

बेटी ने रो-रोकर बयां की पिता की क्रूरता की कहानी 
मृतक की बेटी ने रोते हुए पुलिस को बताया कि वह नगरा बर गांव की रहने वाली है। उसके पापा शराब पीकर के आते हैं। रात में उन्होंने मम्मी के साथ मारपीट की थी जिससे उन्हें कान में चोट लगी थी। पापा ने मम्मी की गर्दन को दबाया था। इससे बात से दुखी होकर मम्मी नेशनल हाईवे पर आई और फिर मोबाइल देकर मम्मी नीचे रेलवे ट्रैक पर चली गई। ट्रेन से कट गई। मासूम ने आगे बताया कि हम तीन बहनें हैं और एक छोटा भाई है। उसके पिता शिवनाथ सरिया बांधने का काम करते हैं। वह शराब पीकर रोज मम्मी से मारपीट करते थे।

PunjabKesari

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में जानकारी देते हुए SDM सदर विक्रम राघव ने बताया कि सुंदरपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static