Etawah: प्रेम प्रसंग में की गई थी युवक की हत्या, प्रेमिका समेत 3 गिरफ्तार... चाचा और मां ने दोनों को देख लिया था साथ

punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 11:38 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) जिले के बकेवर इलाके के नगला परसे गांव में प्रेमी (lover) की हत्या (Murder) में प्रेमिका (Girlfriend) समेत तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) करने का पुलिस (Police) ने दावा किया है। एसएसपी संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि नगला परसे गांव में छह मई को लापता हुए 22 साल के अभिषेक दोहरे का शव गांव के ही एक भूसाघर से बरामद किया गया। पुलिस छानबीन में पता चला कि अभिषेक की हत्या में उसकी नाबालिक प्रेमिका, उसके चाचा और माता शामिल है। पुलिस ने गहन छानबीन के बाद तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
PunjabKesari
पुलिस पूछताछ में पकड़े गये हत्यारोपी हरिश्चन्द्र उर्फ कल्लू ने बताया कि मृतक अभिषेक दोहरे प्रेम प्रसंग में उसकी भतीजी को आये दिन परेशान किया करता था। इसी बात का सबक सिखाने के लिए हम लोगो ने बालिका के माध्यम से अभिषेक को बुलवाकर गांव के ही श्रीराम के भूसे वाले घर में रस्सी व दुपट्टे से उसका गला घोटकर हत्या कर दी।
PunjabKesari
बताया कि रस्सी व दुपट्टे को हम लोगों ने अपने घर के पास नीम व सिरसा के पेड़ के बगल में पत्तों के नीचे छिपा रखा है। अभियुक्तों की निशांदेही पर आलाकत्ल रस्सी तथा दुपट्टे को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बालिका, उसकी मां और चाचा हरिश्चंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना का खुलसा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बकेवर विक्रम सिंह चौहान, सचिन फौजदार, पूजा पंवार, आकांक्षा, अवनीश शामिल रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static