Etawah News: बिजली घर से चोरी किए गए तार को पुलिस ने किया बरामद, 2 शातिर चोर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 02:35 AM (IST)

Etawah News: इटावा में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो की बिजली के तारों को चोरी किया करते थे। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में तार बरामद किए।
PunjabKesariCrime
अपराधिक सूचना पर पकड़े गए चोर
इटावा में चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर पुलिस लगातार चोरों के खिलाफ अभियान चला रही है और उनको पकड़ने का काम कर रही है। ऐसा ही कुछ बकेवर इलाके में देखने को मिला जहां पुलिस ने बिजली के तारों को चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि 13 दिसंबर 2024 को बकेवर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी अपराधिक सूचना मिली कि उझियानी से महेवा की ओर जाने वाले रास्ते पर दो व्यक्ति मौजूद है जो कि संदिग्ध लग रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया।
PunjabKesari
पकड़े गए चोरों ने कबूला जुर्म
पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम-पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 29 किलो बिजली का तार बरामद किया गया । जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों नें गिली गिलवेट होन्स तथा जितेन्द्र प्रताप सिंह के साथ मिलकर बिजली घर महेबा से 02 क्विन्टल बिजली के तार की चोरी की थी । जिसमें से शेष तार को बेचकर पैसों को आपस में बांट लिया था और बचे हुए तार को आज बेचने जा रहे थे। वहीं पकड़े गए दोनों चोरों के बारे में पता किया गया तो दोनों कर अनंतराम जनपद औरैया के रहने वाले निकले। वहीं पकड़े गए दोनों चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static