Etawah News: प्राथमिक विद्यालय में व्यक्ति का अधजला शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, भाभी-देवर ने एक दूसरे पर लगाया हत्या का आरोप
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 06:42 PM (IST)
Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में बसरेहर इलाके में एक शख्स की जली हुई लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए गए।
स्कूल की बाउंड्री में पड़ी थी जली लाश
बता दें कि जिले के गांव में उस समय परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। जब एक व्यक्ति का अधजला हुआ शव एक स्कूल की बाउंड्री से पाया गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लिया गया। मामला बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लौहरई रमपुरा का हैं। यहां शनिवार को कुछ बच्चे गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए जा रहे थे तभी अचानक से उनकी नजर जली हुई लाश पर पड़ी। बच्चे तुरंत स्कूल में मौजूद अध्यापक के पास पहुंचे जहां पर उन्होंने जली हुई लाश के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद अध्यापक ने तुरंत पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम और एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया।
भाभी-देवर ने एक दूसरे पर लगाया आरोप
जली हुई लाश मिलने के मामले में गांव वालों को मौके पर बुलाया गया। जहां पर मौजूद मुन्नालाल नामक एक व्यक्ति ने लाश के पास में पड़े जूते से यह पहचान की कि मृतक उसका भाई है और उसका नाम चरण सिंह है। वहीं इस मामले में मृतक के भाई ने बताया कि उसकी भाभी का किसी दूसरे के साथ चक्कर चल रहा है। उसकी भाभी तीन बार भाग चुकी है और उसका भाई 3 दिन पहले अपनी पत्नी को बुलाकर लाया था। मेरी भाभी गीता दूसरे से प्यार करती थी इसीलिए उसने मेरे भाई की हत्या कर दी। वहीं गीता ने अपने देवर मुन्नालाल पर आरोप लगाया है कि उसने मेरे पति के साथ झगड़ा किया था और जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल में पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
SSP बोले- 48 घंटे में होगा हत्या का खुलासा
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 45 साल के चरण सिंह नाम के व्यक्ति का जला हुआ शव आज एक स्कूल की बाउंड्री से पाया गया था। मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने गंभीरता से जांच पड़ताल की। कुछ तथ्य सामने निकल कर आए हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि 48 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।