Etawah: डिप्टी जेलर SH जाफरी पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, घर में घुसकर बचाई जान

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 12:44 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में अज्ञात बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए इटावा जेल के डिप्टी जेलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। डिप्टी जेलर सैयद एस एच जाफरी के जेल परिसर में बने आवास पर रात 2:30 बजे बदमाशों ने फायरिंग की। फायरिंग के निशान आप दीवारों पर साफ-साफ देख सकते हैं। लगभग 3 राउंड बदमाशों ने फायरिंग की। हालांकि इस फायरिंग की घटना में डिप्टी जेलर एसएच जाफरी को कोई हानि नहीं पहुंची।

PunjabKesari
डिप्टी जेलर के आवास पर हुए हमले की सूचना पर पुलिस टीम एक्टिव हो गई और देर रात ही घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं डिप्टी जेलर सैयद जाफरी का पूरा परिवार दहशत में है। इससे पहले भी डिप्टी जेलर जाफरी के ऊपर 2019 में हमला हो चुका है। पूरा घटना क्षेत्र सिविल लाइन थाना के अंतर्गत आता है। इस कारण भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटनाक्रम की जांच में लगा हुआ है।


PunjabKesari
वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश कर रही है। पुलिस जेल के अंदर बंद अपराधियों पर भी नजर गड़ाए हुए हैं। फिलहाल इटावा पुलिस ने तीन चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि डिप्टी जेलर से दुश्मनी किसकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static