मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कमः पांच दिन बाद भी नहीं बता सके वोट प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 08:28 AM (IST)

बरेली: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को पत्र लिखकर रणनीति बताने को कहा गया है, लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी किसी अधिकारी ने जवाब नहीं दिया है। पत्र में कहा गया था कि लोकसभा चुनाव 2019 में जिले के जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत 67.4 से कम है, वहां 2024 के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत उसके बराबर करने की कोशिश की जाए और जिन क्षेत्रों में राष्ट्रीय औसत के बराबर या अधिक प्रतिशत था वहां और बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मांगी थी जानकारी
इसके लिए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हैदर अब्बास ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी थी कि कैसे और क्या प्रयास करने से मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है, किस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को करके मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड बनाया जा. सकता है। यह जानकारी 25 अगस्त तक सभी जगहों से मांगी गई थी।
मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ाया जाए, इसकी सूचना नहीं मिली
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभी कहीं से मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ाया जाए, इसकी सूचना नहीं मिली है। अधिकारी पोलिंग बूथों के सत्यापन में लगे थे। उम्मीद है जल्द ही जानकारी मिलेगी। फिलहाल, लोकसभा चुनाव का लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कुछ समय पहले जिले में बूथ सत्यापन का कार्य अभियान के रूप में शुरू किया गया था। मौके पर जाकर अफसरों ने बूथों की स्थिति को परखा था। इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई थी।