फिरौती की रकम देने के बाद भी हो गई संजीत की हत्या, कानपुर पुलिस हुई फेल

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 01:15 PM (IST)

कानपुरः कानपुर में अपहरण के बाद संजीत की हत्या ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसके चलते विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। ऐसे में 22 तारीख को हुए अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों ने बताया कि उन्होंने संजीत को मारकर उसके शव को पांडु नदी में फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस मृतक के शव को तलाश करने के लिए रेस्क्यू अभियान चला रही है। इस मामले में कानपुर पुलिस फेल साबित हुई है।
PunjabKesari
बता दें कि 22 जून को कानपुर की एक पैथलॉजी में काम करने वाले संजीत यादव का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण कर्ताओ ने संजीत के परिजनों से तीस लाख की फिरौती मांगी थी। परिजनों के मुताबिक उन्होंने एक बैग में रुपया भरकर पुल से रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था, लेकिन अपहरण कर्ताओ ने संजीत को जिंदा सौंपने की बजाय उसकी हत्या कर शव को पांडु नदी में फेंक दिया। पुलिस ने संजीत की हत्या करने वाले और हत्या में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल अभी तक संजीत का शव बरामद नही हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static