''BJP टिकट नहीं देगी तो भी चुनाव हर हाल में लडेंगे...'' बृजभूषण शरण सिंह ने इस चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 03:44 PM (IST)
UP News: केसरगंज के पूर्व सांसद और यूपी की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि, वह अगला लोकसभा चुनाव हर हाल में लड़ेंगे। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2029 को लेकर ये बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी टिकट देगी तो भी लड़ेंगे, और नहीं देगी तो पैदल भी चुनाव मैदान में उतरेंगे। उनके इस बयान से प्रदेश की राजनीति में नई हलचल मच गई है, क्योंकि देवीपाटन मंडल में उनकी पकड़ अब भी बहुत मजबूत मानी जाती है।
2027 नहीं, सीधा 2029 पर फोकस
बृजभूषण ने कहा कि वह 2027 के विधानसभा चुनाव में कोई भूमिका नहीं निभाने वाले हैं और न ही वह कहीं से उम्मीदवार बनने की सोच रहे हैं। उनका पूरा ध्यान सिर्फ 2029 के लोकसभा चुनाव पर है। उनका कहना है कि उनके क्षेत्र के लोग आज भी उन्हें अपना सांसद मानते हैं और उन्हें रिटायर नहीं करना चाहते।
“2029 का चुनाव हर हाल में लड़ूंगा”
बृजभूषण ने कहा, “मेरे क्षेत्र की जनता मुझे रिटायर नहीं करना चाहती थी। पार्टी ने मेरे बेटे को टिकट दिया, और मैंने फैसला मान लिया। लेकिन जनता आज भी मुझे सांसद के रूप में देखना चाहती है। इसलिए 2029 का चुनाव मैं जरूर लड़ूंगा। बृजभूषण सिंह ने आगे कहा कि “मैंने तय किया है कि 2029 का चुनाव मैं लडूंगा। बीजेपी लड़ाएगी तो लड़ेंगे, नहीं लड़ाएगी तो पैदल लड़ेंगे।”उन्होंने यह भी कहा कि जा लोग उनके बयानों को सुनकर यह मानते हैं कि वह समाजवादी पार्टी की ओर झुकाव रखते हैं, वे पूरी तरह गलत हैं।

