UP Nikay Chunav 2023: मुरादाबाद में श्यामो देवी इंटर स्कूल के बूथ संख्या 288 पर EVM खराब, मतदाता परेशान

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 12:16 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में तकनीकी खराबी के कारण नगर निगम चुनाव (UP Nikay Chunav) के पहले चरण का मतदान अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि मुरादाबाद में श्यामू देवी मतदान केंद्र (Shyamo Devi Voting Center) बूथ संख्या 288 पर ईवीएम (EVM) ने काम करना बंद कर दिया, जिससे मतदान प्रक्रिया अस्थाई रूप से ठप हो गई। मतदाता (Voter) लंबी कतार में खड़े होकर मतदान शुरू होने का इंतजार करते नजर आए। दो चरणों में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और 9 मंडलों के 37 जिलों और 10 नगर निगमों में मतदान जारी है।

PunjabKesari

EVM खराब होने से मतदाता परेशान
मिली जानकारी के मुताबिक, पीठासीन अधिकारी मुकेश सक्सेना ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मशीन में खराबी है। मशीन का एक बटन काम नहीं कर रहा है। हमने इंजीनियरों को बुलाया है और जल्द ही फिर से मतदान शुरू होगा। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अन्य सभी मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। मुरादाबाद में, 578 बूथ हैं और सभी बूथों पर मतदान चल रहा है। 10 नगर निगमों में, 830 वार्डों में मतदान हो रहा है। हमें ईवीएम में खराबी की कुछ शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद हमने ईवीएम को बदल दिया है। सुरक्षा उद्देश्यों के लिए मुरादाबाद को 14 जोन और 70 सेक्टरों में बांटा गया है।

PunjabKesari

श्यामो देवी इंटर स्कूल के बूथ संख्या 288 पर EVM खराब
आपको बता दें कि इस दौरान कतार में खड़े एक मतदाता ने कहा कि हम यहां सुबह से कतार में खड़े हैं, लेकिन मशीन काम नहीं कर रही है। अधिकारी यह नहीं बता पा रहे हैं कि मशीन दोबारा काम करेगी या नहीं। वहीं एक अन्य मतदाता ने कहा कि वे (अधिकारी) कह रहे हैं कि मशीन काम नहीं कर रही है। मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश नगर निगम के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। हम मतदाताओं से वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर आने का आग्रह करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static