अश्लील वीडियो बनाकर किया यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग से त्रस्त नाबालिग ने दी जान
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 06:01 PM (IST)

कानपुर (बिधनू): पड़ोसी द्वारा नहाते समय अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर शारीरिक शोषण और ब्लैकमेल करने से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने 31 अगस्त को नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। परिजनों का आरोप है कि पिता ने आरोपी की शिकायत उसके परिजनों से की थी, तो उल्टा उन्हें बेइज्जत कर भगा दिया था। इससे बेटी बहुत दुखी थी। अब भी आरोपी पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं।
ननिहाल में रहकर कर रही थी पढ़ाई
एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। नाना के पड़ोसी शिवम यादव की छत जुड़ी हुई है। आंगन में ही बाथरूम बना है। आरोप लगाया कि एक दिन स्नान करते समय शिवम ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद वह बेटी को परेशान करने लगा।
फोटो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण
आरोप है, कि फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने लगा। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बेटी मामा व परिवार के लोगों के मोबाइल का पढ़ाई में इस्तेमाल करती थी। आरोपी शिवम उन नम्बरों पर धमकी देने लगा। आरोपी ने बेटी को बर्बाद करने की धमकी दी। तंग आकर बेटी ने फोन से पूरी बात मां को बताई। पिता ने बताया कि इसके बाद वह 20 अगस्त को शिवम के घर गए और पिता धर्मेन्द्र यादव उर्फ जमुना और उसकी बहन प्रियांशी, उसके भाई सुजीत से शिकायत की।