दो युवतियों का यौन शोषण; पहले की दोस्ती, फिर प्यार के जाल में फंसाया और बनाए शारीरिक संबंध
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 11:46 AM (IST)

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दो युवतियों को शादी का झांसा देकर उनका यौन शौषण किया। आरोपियों ने पहले उन्हें प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उनका यौन शौषण किया। इसके बाद शादी करने से मना कर दिया। पीड़ित युवतियों आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर मामला दर्ज कराया है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, गोमतीनगर विस्तार इलाके में रहने वाली युवती ने उन्नाव निवासी रजनू कुमार पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का केस दर्ज कराया है। पीड़िता भी मूल रूप से उन्नाव की रहने वाली है, आरोपी उसी के गांव का रहने वाला है। कुछ दिन पहले आरोपी ने युवती से दोस्ती की। उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिनों बाद जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी ने उसके साथ विवाह करने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने गोमतीनगर विस्तार थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
आरोपी ने की युवती के साथ मारपीट
वहीं, दूसरा मामला कैसरबाग इलाके का है। यहां की रहने वाली एक युवती ने फूलबाग निवासी अनस रिजवान के खिलाफ केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसका यौन शौषण किया है। युवती ने जब आरोपी से शादी करने की बात कही तो आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस ने ये मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि युवती के बयान दर्ज कराकर जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।