मामा और बहू के बीच थे शारीरिक संबंध; बीच में आ रहा था भांजा तो रास्ते से हटाया, 2Km दूर बुलाकर गला घोंटा, फिर शव का किया ये हाल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 01:06 PM (IST)

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मामा ने अपने भांजे की पत्नी के साथ मिलकर भांजे को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, मामा का उसके भांजे की पत्नी जो रिश्ते में उसकी बहू लगती थी, उसके साथ प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों के इस अबैध संबंध के बीच महिला का पति आ रहा था और दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और फिर उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
जानिए पूरी घटना
राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र का ये मामला है। यहां पर एक युवक का शव नाले में मिला था। मृतक का नाम रामफेर था। मृतक के भाई ने हत्या का केस दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने मामला की जांच की तो एक दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ। जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी पक शक हुआ। फिर मृतक के मामा बसंत लाल का नाम भी सामने आया। फिर एक चौंकाने वाली जानकारी मिली। जिससे पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस को पता चला कि मामा और मृतक की पत्नी दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है।
आपस में शादी करना चाहते थे मामा और उसकी बहू
पुलिस जांच में ये पता चला कि मृतक की पत्नी और उसका मामा दोनों के बीच संबंध बन गए थे। दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन, रास्ते में उसका भांजा आ रहा था। इसके बाद दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और फिर इस वारदात को अंजाम दे दिया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
इस वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों ने पहले ही योजना बना ली थी। मामा ने पहले अपने भांजे को शराब पिलाई। जब वह नशे में आ गया तो मामा और युवक की पत्नी ने मिलकर उसका गला गमछे से दबा दिया, जिससे युवक बेहोश हो गया। इसके बाद दोनों ने उसको नाले में डुबो दिया और उसकी हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम उन्होंने घर से 2 किलोमीटर दूर ले जाकर दिया। पुलिस ने जांच पूरी कर मामा और मृतक की पत्नी और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पत्नी ने बताया है कि रामफेर शराब काफी पीता था और पत्नी से मारपीट करता था। इसी से तंग आकर उन्होंने हत्या की साजिश रची।