नीला ड्रम हत्याकांड का आरोपी बना किसान, जेल में खेती ने दी नई जिंदगी – मुस्कान से दोस्ती को बताया अपनी सबसे बड़ी गलती!

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 10:04 AM (IST)

Meerut News: कभी नशे में डूबा रहने वाला और चर्चित नीले ड्रम हत्याकांड का आरोपी साहिल, अब जेल में खेती कर रहा है। मुस्कान नाम की लड़की से प्यार और फिर धोखे के बाद वह अपराध की राह पर चल पड़ा था, लेकिन अब वही दर्द उसकी जिंदगी को बदलने की वजह बन गया है।

जेल की खेती बना रही जिंदगी को बेहतर
जेल प्रशासन के मुताबिक, साहिल अब नशा छोड़ चुका है और पूरी मेहनत से खेती कर रहा है। जेल परिसर में जो खेत हैं, उनकी देखरेख और फसल की पूरी जिम्मेदारी अब साहिल संभालता है। उसे हर दिन 40 रुपए मजदूरी के तौर पर मिलते हैं, जिससे वह हर महीने करीब 900 से 1000 रुपए तक कमा लेता है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज का कहना है कि ये मेहनत भले ही छोटी लगे, लेकिन इससे साहिल का आत्मविश्वास बढ़ा है।

खेती से सीखी जिंदगी की सच्चाई
साहिल ने जेल में रहकर फसलों, मौसम और मिट्टी की समझ हासिल की है। वह खुद बीज बोता है, सिंचाई करता है, निराई-गुड़ाई करता है। अब उसे एहसास हो रहा है कि जिंदगी मेहनत और सच्चाई से ही संवर सकती है। मिट्टी से जुड़कर उसे अपने गुनाहों का पछतावा भी होने लगा है।

मुस्कान से दोस्ती को बताया सबसे बड़ा पछतावा
जेल सूत्रों के मुताबिक, भोजन के समय या अकेले में साहिल अक्सर अपने अतीत को याद करता है और कहता है कि मुस्कान से दोस्ती मेरी सबसे बड़ी गलती थी, उसी ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। वह अब अपने गुनाहों पर अफसोस करता है और कहता है कि अगर वक्त लौट सकता, तो वह ये रास्ता कभी नहीं चुनता।

परिजन आते हैं मिलने, आंखों में दर्द लेकर लौटते
जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज के अनुसार  साहिल से मिलने के लिए उसकी नानी और भाई कई बार जेल आ चुके हैं। वे उससे मिलकर जाते तो हैं, लेकिन उनकी आंखों में आज भी गहरा दुख दिखाई देता है। वहीं, दूसरी ओर, मुस्कान भी जेल में है और अपने परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static