शामली की एक फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 11:54 AM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कोतवाली थाना इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने से कम से कम तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। शामली के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओ पी सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्री इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में शनिवार शाम हुए विस्फोट में तीन श्रमिक अंकुर (35), महेश्वर (40) और रामचंद्र (42) घायल हो गए।

मामले की जांच की जा रही: पुलिस
पुलिस के अनुसार, बॉयलर फटने के कारण विस्फोट हुआ और फिर आग लग गई। सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के दल ने आग पर देर रात काबू पा लिया। एफएसओ ने बताया कि फैक्ट्री में पुराने टायरों के निकट ही तेल से भरे तीन टैंकर खड़े थे, जिन्हें बचा लिया गया। उधर, एएसपी ओपी सिंह ने भी देर रात घटनास्थल का जायजा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static