यात्रीगण ध्यान दें ! फर्रूखाबाद से गुजरने वाली आधा दर्जन स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनों की अवधि का किया गया विस्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 09:10 PM (IST)

फर्रूखाबाद: रेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश में पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनों की 13 से 16 जुलाई तक संचालन अवधि का विस्तार किया है। मण्डल रेल प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि रेल प्रशासन ने 27 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को गाड़ी संख्या 09183 (मुम्बई सेन्ट्रल से बनारस) स्पेशल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू किया।

फर्रूखाबाद होकर गुजरने वाली इस ट्रेन के संचालन की अवधि अब 06 जुलाई से 13 जुलाई तक कर दी गई है। इसी क्रम में 29 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से मुम्बई सेन्ट्रल जाने वाली स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (09184) की संचालन अवधि 08 से 15 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है। प्रवक्ता ने बताया कि बांद्रा टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को रवाना होने वाली 09005 द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन, जो फरूर्खाबाद होकर इज्जतनगर तक चलती है, की संचालन अवधि अब 03 जुलाई से 15 जुलाई तक कर दी गई है। इसी क्रम में इज्जतनगर से प्रत्येक शनिवार व सोमवार को रवाना होने वाली 09006 स्पेशल द्विसाप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि 04 जुलाई से 16 जुलाई तक बढ़ाई गयी है।      

प्रवक्ता ने बताया कि मुम्बई सेन्ट्रल से प्रस्थान करने वाली 09075 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जो कासगंज होकर काठगोदाम तक चलती थी, की संचालन अवधि 06 जुलाई से 13 जुलाई तथा काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली 09076 जो कासगंज होकर मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य साप्ताहिक विशेष गाड़ी चल रही थी, की संचालन अवधि 07 जुलाई से 14 जुलाई कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static