बिल्डर मो मुस्लिम का अतीक कनेक्शन, ईडी को जांच में मिला लिंक!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 08:09 PM (IST)

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उसके अन्य सहयोगियों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। लखनऊ के बड़े बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का भी अतीक से कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद मुस्लिम अतीक का प्रभाव दिखाकर विवादित जमीनों को खरीदता था। मुस्लिम पर ईडी छापा भी मार चुकी है। राजधानी लखनऊ में सीतापुर रोड़ पर  ब्रदर्स के नाम  से है अपार्टमेंट है।  बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम अतीक का फाइनेंसर भी है। LDA द्वारा वली ब्रदर्स अपार्टमेंट पर आधी अधूरी कार्रवाई भी हो चुकी है। अभी पुलिस ने मुस्लिम पर गैंगस्टर की कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल मर्डर के बाद भी मो. मुस्लिम ने अतीक को पैसे भेजे थ। लेकिन आज भी प्रयागराज की अधिकांश विवादित जमीनों पर उसका कब्जा है। अतीक का प्रभाव दिखाकर विवादित जमीनों पर कब्जे किए गए हैं। 

बता दें कि  प्रयागराज में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाली याचिका पर 24 अप्रैल को सुनवाई करने के लिए मंगलवार को सहमत हो गया। अतीक और अशरफ़ को शनिवार रात को पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने उस वक्त नजदीक से गोली मार दी थी, जब वे चिकित्सा जांच के लिए प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज में पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाते समय पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने मामले की तत्काल सुनवाई के लिए उल्लेख करने वाले वकील विशाल तिवारी की दलीलों पर गौर किया। याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की जांच का भी अनुरोध किया गया है। याचिका में अतीक और अशरफ की हत्या की जांच करने के लिए एक स्वतंत्र विशेष समिति गठित करने का अनुरोध किया गया है। भाष
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static