कोरोना महामारी पर आस्था भारी, पंच कोसीय परिक्रमा के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 12:39 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा धर्म नगरी, वृन्दावन में  कोरोना कर्फ्यू पर आस्था भारी पड़ गयी। पुलिस की सख्ती भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं थाम सकी। मोहिनी एकादशी पर्व पर हजारों भक्तों ने श्रद्धा के साथ नगर की पँचकोसीय परिक्रमा के पुण्यलाभ अर्जित किए।

बता दें कि वैष्णवीय मान्यतानुसार मोहिनी एकादशी पर्व पर इस वर्ष तीनों तिथियों का स्पर्श होने से दुर्लभ संयोग बन गया है। जिसे त्रिस्पर्शा एकादशी मानते हुए श्रद्धालु नगर की पँच कोसीय परिक्रमा  में उमड़ पड़े। परिक्रमा मार्ग  में  भीड़ बढ़ती देख पुलिस को लाकडाउन की याद आ गयी और महकमा जुट गया। कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने में, अटल्ला चुंगी चौराहे पर  परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को रोक दिया गया। लेकिन भक्तों की आस्था के सामने पुलिस भी झुक गयी और  कुछ ही देर में श्रद्धालुओं को परिक्रमा की अनुमति दे दी गयी। लेकिन पुलिसकर्मी इस दौरान भक्तों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की लगातार अपील करते रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static