लंबा कद, चौड़ी छाती, औरतों को खूब लुभाती : रील्स देख CRPF के ''असिस्टेंट कमांडेंट'' की दीवानी हुईं लड़कियां, फिर जो हुआ....
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 07:28 PM (IST)

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फर्जी सीआरपीएफ अफसर को अरेस्ट किया गया है। आरोपी सीआरपीएफ का फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट बनकर लोगों से जलसाजी व ठगी करने के साथ-साथ महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनका शोषण भी करता था।
पुलिस ने ठग के पास से क्या-क्या किया बरामद
मथुरा के थाना हाइवे पुलिस ने सीआरपीएफ के फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट के पास से फर्जी सीआरपीएफ की यूनिफॉर्म, बेल्ट, नेम प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस, 9 एटीएम कार्ड, दर्जन व्यक्तियों के आधार कार्ड, ब्लैंक चेक, दो मोबाइल लैपटॉप के अलावा एक ब्रिजा कार भी बरामद की है।
मूल रूप से प्रयागराज का निवासी है आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस के अनुसार एक महिला के प्रार्थना पत्र पर जांच कराने के बाद फर्जी सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट के खिलाफ कार्रवाई कर हिरासत में लिया गया है। आरोपी जालसाजी व ठगी करने के अलावा महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनका शोषण करता था। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए अभियुक्त का नाम हरीश कुमार उर्फ सौरव श्रीवास्तव पुत्र अशोक श्रीवास्तव है, जोकि नवादा हाइवे का रहने वाला है। बता दें कि हरीश कुमार उर्फ सौरव श्रीवास्तव मूल रूप से लावा कोना प्रयागराज का निवासी है।