फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़, एक अस्पताल संचालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 01:38 PM (IST)

संभल: जिले में झोलाछाप चिकित्सकों का मकड़ जाल फैला हुआ है  इन झोलाछाप चिकित्सकों के अवैध अस्पतालों में आए दिन मरीजों की जान से खिलवाड़ किए जाने के मामले सामने आते रहते हैं ।  जिलाधिकारी मनीष बंसल ने स्वास्थ्य विभाग को झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए है । डी एम मनीष बंसल के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमा लगातार कार्रवाई कर झोलाछाप चिकित्सकों पर शिकंजा कस रहा है । स्वास्थ्य विभाग के क्वेक्स नोडल अधिकारी मनोज चौधरी ने बीते शुक्रवार की देर शाम झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चंदौसी में  अवैध तौर पर संचालित किए जा रहे 6 अवैध अस्पतालों को सील कर दिया है।  एक झोलाछाप चिकित्सक को पकड़ कर पुलिस हिरासत में भी सौंपा गया है । अवैध क्लिनिक संचालित करने कि आरोपी झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की तैयारी की जा रही है । नोडल अधिकारी की इस बड़ी कार्रवाई से झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मचा
हुआ है ।

PunjabKesari

डीएम मनीष बंसल ने झोलाछाप चिकित्सकों पर शिकंजा कसे जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को झोला छाप चिकित्सकों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत  कार्रवाई भी किए जाने के निर्देश जारी किए हैं । लेकिन हैरानी की बात यह है की डीएम मनीष बंसल के सख्त निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य महकमा जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से जनपद में बड़ी संख्या में झोलाछाप चिकित्सक अवैध अस्पतालों का संचालन कर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static