पत्नी की दोस्त के घर विवाद सुलझाने पहुंचा फर्जी IPS अधिकारी, वर्दी पहनी और फिर जो हुआ.…

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 07:30 PM (IST)

एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले की जलेसर पुलिस ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। जलेसर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुधीर कुमार राघव ने बताया कि शनिवार को एक व्यक्ति खुद को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का अधिकारी बताकर एक विवाद सुलझाने पहुंचा, उसकी संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान ललितपुर जिले के कोतवाली नाका क्षेत्र निवासी हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला के रूप में हुई है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उप निरीक्षक चन्द्रशेखर त्रिपाठी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने खाकी वर्दी पहनी थी लेकिन आईपीएस के अनुरूप उसकी बेमेल वर्दी देखकर पुलिस को संदेह हुआ और कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शौक में उसने यह वर्दी पहनी है। उसने अपना अपराध कबूल किया और कहा कि वह आईपीएस अधिकारी नहीं है। इसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। 

पत्नी के कहने पर पहनी पुलिस अफसर की वर्दी
मिली जानकारी के मुताबिक, हेमंत जलेसर के मौहल्ला किला निवासी रियाजुद्दीन के घर जा रहा था। उसकी पत्नी रियाजुद्दीन की पत्नी जेबा की सहेली है। रियाजुद्दीन और जेबा की शादी 2 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से रियाजुद्दीन और जेबा में अनबन रहती थी। जेबा अपने ससुरालियों को सहेली के पति के आईपीएस होने का हवाला देकर धमकी देती थी। वह सबको जेल में डलवा देने की धमकी देती थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static