अमेठी में ATM से निकला नकली 500 का नोट, बैंक मैनेजर ने पीड़ित की शिकायत सुनने से किया इनकार – लोगों में नाराजगी!

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 02:43 PM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी शहर के राजर्षि तिराहे पर नकली नोट मिलने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पान की दुकान चलाने वाले संतोष चौरसिया ने बताया कि उनके बेटे आलोक चौरसिया ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम कार्ड से पास में ही स्थित ICICI बैंक के एटीएम से 1000 रुपए निकाले।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नकली नोट की पहचान तब हुई जब संतोष ने एक ग्राहक को 500 रुपए का नोट दिया। ग्राहक ने तुरंत बताया कि यह नोट नकली है। यह सुनकर संतोष चौंक गए और उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत ICICI बैंक के शाखा प्रबंधक (ब्रांच मैनेजर) से की। हालांकि, संतोष का आरोप है कि बैंक मैनेजर ने उनकी बात सुनने के बजाय उन्हें डांटकर भगा दिया और कोई कार्रवाई नहीं की। इससे संतोष को बहुत दुख और गुस्सा हुआ।

इस घटना की जानकारी फैलते ही स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। लोगों का कहना है कि एटीएम से नकली नोट निकलना एक गंभीर लापरवाही है और यदि इस पर समय रहते कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया, तो आम जनता को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है और लोग एटीएम से पैसे निकालने में संकोच कर रहे हैं। सभी ने मिलकर प्रशासन और बैंक अधिकारियों से इस मामले की जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

क्या है आगे की कार्रवाई?
अभी तक बैंक की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पीड़ित परिवार चाहता है कि नकली नोट की जांच हो और बैंक उन्हें असली नोट दे। लोग चाहते हैं कि एटीएम मशीनों की जांच की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static