धर्म पर बवाल! हिंदू मां मुस्लिम रीत‍ि-रिवाज से बेटे का अंतिम संस्कार कराने पर अड़ी, नहीं उठने दी डेडबॉडी, भड़क उठा पूरा गांव; पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:26 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है।  इस मामले ने दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सुखौरा में तनाव फैला दिया है। गाव में इन दिनों पुलिस तैनात है। दरअसल, गांव निवासी ओमकार सिंह पंडा ने 30 साल पहले एक मुस्लिम युवती से शादी की थी। शादी के बाद महिला ने हिंदू धर्म अपनाकर आधार कार्ड में अपना नाम लक्ष्‍मी लिखवा लिया था। शादी के उपरांत दंपत्ति के पांच बच्‍चे हुए। तीन बेटियां और दो बेटे। तीनों बेटियों की हिंदू परिवारों में शादी हुई। 

हिंदू मां मुस्लिम रिवाज से कराना चाहती बेटे का अंतिम संस्कार  
पांच साल पहले ओमकार सिंह पंडा का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्‍कार भी हिंदू रीत‍ि-रिवाज से हुआ। वहीं 10 सितंबर 2025 को लंबी बीमारी के बाद लक्ष्‍मी के बेटे संजू ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसके बाद लक्ष्‍मी को जाने क्‍या सूझा कि उसने अपने बेटे का अंतिम संस्‍कार मुस्लिम रीति-रिवाज से करने की मांग उठा दी। लक्ष्‍मी के इस फैसले से गांव वालों का माथा ठनक गया और वह इसका विरोध करने लगे। 

संजू का बड़ा भाई बिरजू दिल्‍ली में रहता है। पुलिस ने उसको और बहनों को गांव बुलाया है। उनके आने के बाद ही संजू के अंतिम संस्‍कार पर कोई फैसला लिया जा सकेगा।  बता दें कि गांव वालों के विरोध के चलते संजू की डेडबॉडी अभी रखी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static