5 पैन कार्ड, दो आधार, 3 वोटर ID... 20 बैंकों में खाता! RAW का अफसर बन UP में घूमता रहा बिहार का सुनीत, जज भी खा गईं धोखा और कर ली शादी, फर्जीवाड़ा देख STF दंग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 01:34 PM (IST)

नोएडा : उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने अपने आप को रॉ का अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति को बुधवार तड़के गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के पास से अलग-अलग नाम से कई मतदाता पहचान पत्र, साथ ही 17 अलग-अलग नामों के एग्रीमेंट, दो आधार कार्ड, 3 वोटर आईडी कार्ड, दो फर्जी आईडी, 20 विभिन्न बैंक की चेकबुक, 8 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 5 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।

जज भी खा गईं धोखा और कर ली शादी 
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के पास से मिले एक टैब से दिल्ली में हाल में हुए विस्फोट से संबंधित एक वीडियो भी मिला है, जिसकी जांच खुफिया एजेंसियां कर रही हैं। आरोपी सुनीत कुमार निवासी अजोई थाना भगवानपुर वैशाली बिहार का रहने वाला है। उसने एक महिला जज को अपने जाल में फंसाकर उससे शादी भी कर ली थी। 

युवक का फर्जीवाड़ा देख STF भी हैरान 
एएसपी मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस उपनिरीक्षक अक्षय परमवीर कुमार त्यागी की टीम को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति ‘‘मेजर अमित'' और ‘‘रॉ निदेशक'' बनकर ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में रह रहा है। दिल्ली में हाल में हुए बम धमाके को देखते हुए सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने सोसायटी में छापेमारी की। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी ने अपना नाम सुमित कुमार बताया और उसके पर्स से भारत सरकार का एक कथित आईडी कार्ड मिला, जिसमें उसे रॉ अधिकारी के रूप में दर्शाया गया था। संदेह होने पर एसटीएफ ने रॉ के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया। 

उन्होंने मौके पर मिली आईडी की जांच की और पुष्टि की कि यह पूरी तरह फर्जी है तथा इस नाम का कोई अधिकारी विभाग में कार्यरत नहीं है। मिश्रा ने बताया कि आरोपी सुमित कुमार के खिलाफ सूरजपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा उसे अदालत में पेश करने की तैयारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static