UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 3 ASP हुए इधर से उधर, मिली नई जिम्मेदारी; 1 का ट्रांस्फर कैंसल, यहां देखें लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 03:55 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार में तबादलों का सिलसिला जारी है। आईएएस से लेकर आईपीएस स्तर के अफसरों का ट्रांस्फर हो रहा है। इसी कड़ी में पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी इधर से उधर किया जा रहा है। 3 अपर पुलिस अधीक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं इस लिस्ट में शामिल आलोक कुमार जायसवाल का पहले किया गया ट्रांस्फर कैंसल कर दिया गया है। 

बता दें कि आलोक कुमार का तबादला अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपी से अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ के पद पर किया गया था। लेकिन अब वह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपी के पद पर तैनात रहेंगे। जबकि उनकी जगह अरुण कुमार सिंह द्वितीय का अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ के पद तबादला कर दिया गया है। 

अरुण कुमार सिंह द्वितीय मौजूदा समय में उपसेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पद पर तैनात थे। मंगलवार को जारी तबादला लिस्ट के अनुसार अब इस पद की जिम्मेदारी जितेंद्र कुमार प्रथम को सौंप दी गई है। जितेंद्र कुमार प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) गोरखपुर से अपर पुलिस अधीक्षक उप्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के पद पर भेज दिया गया था। लेकिन अब उन्हें लखनऊ पीएसी में तैनाती मिल गई है।

यह भी पढ़ें : 'BJP कितनी सीट जीती..', बिहार चुनाव पर सवाल पूछना लखनऊ के डॉक्टर को पड़ा महंगा; मेडिकल स्टोर संचालक ने बेरहमी से पीटा, गुम्मे बरसाए...दांत से काटा अंगूठा 

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में एक डेंटिस्ट को बिहार चुनाव के नतीजों पर चर्चा करना महंगा पड़ गया। बीजेपी की सीटों का आंकड़ा पूछने पर मेडिकल स्टोर संचालक ने उन्हें जमकर पीटा और दांत से उनका अंगूठा काट लिया। अगले दिन आरोपी ने शराब पीकर दोबारा गाली-गलौज की। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने डेंटिस्ट की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी चंद्र प्रकाश समेत उसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है....पढ़ें पूरी खबर....
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static