जय श्रीराम का नारा ना लगाने पर मदरसा छात्रों को पीटने के आरोप निकले झूठे: ADG लॉ एंड ऑर्डर

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 01:56 PM (IST)

लखनऊ: राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री ने देर रात कहा कि पुलिस जांच में उन्नाव में जबरन जय श्रीराम का नारा ना लगाने पर मुस्लिम युवकों को पीटने की बात झूठी पाई गई है। यह युवकों का आपसी झगड़ा था, जिसे सांप्रदायिक रंग देकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। इस मामले में हिरासत में लिए गए दोनों युवक शुक्रवार देर रात कोतवाली से रिहा कर दिए गए।

रामा शास्त्री ने कहा कि घटना केवल मारपीट तक ही सीमित थी और इस दौरान जय श्री राम के नारे नहीं लगाए गए थे। पीवी रामा शास्त्री ने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के साथ कहा कि युवक ने यह कहानी मदरसे में पढ़ाई से छुटकारा पाने के लिए गढ़ी थी, क्योंकि वह पढ़ना नहीं चाहता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static